जिलाधिकारी ने फाइव स्टार प्राथमिक विद्यालय मुरैठी का फीता काटकर किया उद्घाटन


फर्रुखाबाद संवाददाता।(आरएनएस) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने फाइव स्टार प्राथमिक विद्यालय मुरैठी का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के कायाकल्प के जीर्णोद्वार के कराये गये कार्यो का शिलालेखा का अनावरण किया। उन्होनंे विद्यालय परिसर का भ्रमण कर विद्यालय में स्थापित किचिन, गार्डन, रैन वाटर, हारवेस्टिंग सिस्टम, हैण्डवाॅश, फैशिलिटी एवं लर्निंग कार्नर के रूम में विकसित पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि जनपद में 200 विद्यालयों को फाइव स्टार विद्यालय के रूप मंे विकसित किये जाने हेतु निर्माण कार्य कराये जा रहे है। उन्होनंे कहा कि सभी ग्रामवासी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों मंे पढ़ायें। सरकार द्वारा सरकारी विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने हेतु प्रेरणा एप चलाया गया। सभी शिक्षक प्रेरणा एप को अवश्य उपयोग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद बेगीश गोयल को निर्देशित करते हुये कहा कि फाइव स्टार स्कूलों मंे निमित पढ़ाई हो। विद्यालयों में शिक्षिकों की 100 प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराई जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र पैसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी, खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद व ग्राम प्रधान सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।