जिलाधिकारी  ने सदर ब्लाक के जाफरजोत गाॅव में महुली रजवाहाॅ के सिल्ट सफाई का शुभारम्भ किया
 

बस्ती 04 दिसम्बर ।(आरएनएस) जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सदर ब्लाक के जाफरजोत गाॅव में महुली रजवाहाॅ के सिल्ट सफाई, बेड तथा वर्मस्के्रपिंग कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होने निर्देश दिया कि एसडीएम सदर सिल्ट सफाई की निरन्तर निगरानी करते रहे एवं इसकी प्रगति से उन्हें अवगत कराते रहे। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-04 राकेश कुमार गौतम, इन्द्रपाल सिंह, डीसी मनरेगा, उप जिलाधिकारी सदर शिव प्रकाश शुक्ला, बीडीओ मंजुल त्रिवेद्वी ग्राम प्रधान रामशब्द तथा किसानगण उपस्थित रहे। 
उल्लेखनीय है कि बस्ती शाखा में कुल 57 नहरें है जिसकी कुल लम्बई 314.843 किमी0 तथा कुल सीसीए 39949 हे0 है। खलीलाबाद शाखा प्रणाली के अनतर्गत कुल 36 नहरें है, जिसकी कुल लम्बाई 218.589 किमी0 है तथा कुल सीसीए 27000 हे0 है। अधिशाषी अभियन्ता राकेश गौतम ने बताया कि बस्ती के अन्तर्गत 93 नहरों की कुल 505.242 किमी0 की सिल्ट सफाई का कार्य कराया जायेगा। 
उन्होने बताया कि बस्ती शाखा के टेल से महुली रजवाहाॅ निकलती है जिसकी कुल लम्बाई 36.400 किमी0 है। महुली रजवाहाॅ के किमी0 0.700 बाये बैंक से ऊचगाॅव माइनर निकली है, जिसकी लम्बाई 2.650 है। इसमें सिल्ट सफाई, बेड तथा वर्मस्क्रेपिंग का कार्य किया जायेगा।