जुमे की नमाज के मद्दे नजर स्थानीय रुद्रपुर कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक की

रुद्रपुर देवरिया नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश व प्रदेश में फैल रहे आरजकता माहौल को शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्दे नजर स्थानीय रुद्रपुर कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक की गई जिसमें सभी धर्म के लोग उपस्थित थे बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी रुद्रपुर रामविलास राम ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो सोशल मीडिया पर हो रहे भ्रामक प्रचार से लोगों को गुमराह किया जा रहा है इस कानून सी ए ए  मे किसी का कोई अहित नहीं है यह कानून बाहर के देशों के अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश के शरणार्थियों के लिए है जो देश के विभाजन के समय बाहर रह गए थे जो देश के नागरिकता के लिए 2014 में प्रार्थना पत्र दिए हैं हमारे वहां के मुसलमान अपने देश के हैं उनके लिए कानून लागू नहीं है उन्होंने कहा कि हम सब हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाई भाई हैं अगर किसी को कोई गलतफहमी है तो केन्द्र व प्रदेश के पोर्टल पर जाकर सही राय जान सकते हैं उन्होंने एनआरसी पर जानकारी देते हुए कहा कि यह कानून असम के लिए जिसके न्यायालय के आदेश पर लागू हुआ है एनपीआर जनगणना के लिए है जो हर दस साल पर होता है सन 1991,2011, 2021 की जनगणना होगी जनगणना के आधार  प्रदेश की विकास के लिए योजनाए वनती  है क्षेत्राधिकारी दिनेश सिंह यादव ने कहा कि आप लोगों ने वहकावे मे न आवे गलतफहमी सरकार के वेव साईड पर जाकर दूर कर ले इसमें किसी का अहित नहीं है कानून का पालन करें कोई ऐसा कार्य न करें जिससे सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़े थाना प्रभारी टी जे सिंह ने कहा कि यहां को लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं यहां का एक मिसाल है ऐसे ही आप लोग शांति कायम रखेंगे बैठक में ई ओ उपेन्द्र नाथ सिह एस आई महेन्द्र प्रताप सिह हसनैन अंसारी हसमत रोशन इसराईल  अली वाहिद मुख्तार कुरेशी मेराज अंसारी इंजीनियर सुशील सभासद विजय यादव अंकित मणि त्रिपाठी पृथ्वी सोनकर उपेंद्र मास्टर उपेंद्र पांडे सुनील श्रीवास्तव अजय जयसवाल आदि लोग थे