काबुल)अफगानिस्तान में हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली, एक अमेरिकी सैनिक की मौत


काबुल,23 दिसंबर । तालिबान ने अमेरिकी काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी सोमवार को ली। इस हमले एक अमेरिकी जवान की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अमेरिका और तालिबान के बीच जारी बातचीत पर इस घटना का गंभीर असर पड़ सकता है। इससे पहले, सितंबर में काबुल में तालिबान के हमले में एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई थी जिसके बाद इस मामले पर बातचीत थम गई थी। इसके बाद दोहा में बातचीत शुरू हुई लेकिन इस महीने की शुरुआत में काबुल के उत्तर में बगराम हवाईअड्डे पर बम हमले की घटना के बाद फिर थम गई। एएफपी को भेजे व्हाट्सएप संदेश में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उसके हमलावरों ने रविवार को देर रात कुंदुज के चार दरा जिले में एक अमेरिकी वाहन को उड़ा दिया। अमेरिकी-अफगान बलों ने कहा कि सोमवार को हमले के बाद हुए संघर्ष में एक अमेरिकी सैनिक मारा गया। इस घटना के साथ ही इस साल अफगानिस्तान में संघर्ष के दौरान कम से कम 20 अमेरिकी सैनिक मारे गए। यह दिखाता है कि अफगानिस्तान में अब भी सुरक्षा हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। हमले के एक दिन पहले ही अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती परिणामों की घोषणा हुई थी जिसमें राष्ट्रपति अशरफ गनी के दूसरी बार इस पद पर आसीन होने के संकेत मिले थे। तालिबान गनी को अमेरिका के हाथों की कठपुतली मानता है।