अयोध्या। झारखंड विधानसभा में कांग्रेस, जेएमएम व आरजेडी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने पर कांग्रसियों ने कमला नेहरू भवन पर मिष्ठान वितरित कर खुशियों का इजहार कर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह को बधाई दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा झारखंड की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के अहंकार व झूठ को करारा जवाब इन्हें उखाड़ कर दिया है पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा आज देश की जनता महंगाई बेरोजगारी आर्थिक मंदी से बेहाल है ऐसे में उनका ध्यान बंटाने हेतु नागरिक संशोधन अधिनियम धारा 370 राम मंदिर का नाम लेते हैं आमजन के लिए क्या किया इसे नहीं बताते। राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा एक साल में 5 राज्यों से भाजपा का जाना यह साबित करता है कि आमजन इनके झूठे वादों व समाज को बांटने के खेल को भली-भांति समझ चुकी है और इसी तरह आगे भी इन्हें उखाड़ने का काम करेगी। इस उग्रसेन, सुनील पाठक, मोहम्मद शरीफ व बृजेश सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष शीतला पाठक,प्रमिला महासचिव वेद सिंह कमल,करमराज यादव,हरपाल वर्मा,उमेश उपाध्याय,दिनेश यादव,कवीन्द्र साहनी,प्रवीण श्रीवास्तव, अजमल खलील,मधुरिमा मिश्रा,हर्ष शर्मा, विजय बहादुर सिंह,अमरजीत रावत, भगवान बहादुर शुक्ला,सुरेंद्र सिंह सैनिक, विनोद यादव, मसरूर खान प्रधान,अशोक राय,जमील अहमद,मुशीर उर्फ चांद, चंचल सोनकर,प्रेम पाण्डेय, डॉ विनोद गुप्ता,जफर हसन, द्वारिका पाण्डेय, शशि प्रकाश श्रीवास्तव, वीरेंद्र सैनी,बुद्ध प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने सभी विजयी प्रत्यशियों को बधाई देते हुए झारखंड की जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी तरह रामनगरी अयोध्या के टेढ़ी बाजार स्थित कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद आफाक अहमद भोलू के आवास पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने झारखंड चुनाव में पार्टी की जीत पर खुशी व्यक्त की और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर जिलामहासचिव श्री अहमद ने कहा कि कॉग्रेस पार्टी को चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता से पार्टी के प्रति आम जनमानस की आस्था स्वतः प्रमाणित हो चुकी है। इस परिणाम से अन्य राजनीतिक दलों को यह समझ लेना चाहिए कि जनता के बीच उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है और आने वाला समय कॉग्रेस पार्टी का ही होगा। वरिष्ठ कॉग्रेस नेता शैलेन्द्रमणि पांडेय ने कहा कि झारखंड चुनाव परिणाम से पार्टी की जो लहर शुरू हुई है, आने वाले समय मे देश के सभी प्रान्तों में इसका प्रभाव निश्चित ही दिखाई देगा। इस मौके पर कई अन्य पार्टी नेताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, मुन्नी देवी, हाजी मो. शाजिद, गणेश कुमार, आशीष, दुर्गेश, विमलेश, अमित, प्रभु दयाल, नित्यानंद, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, मो. फैज, इस्तियाक, इम्तियाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।