कम्प्यूटर कोचिंग सेन्टर में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित फोटो 01:


गोंडा।(आरएनएस) आईसीएस कंप्यूटर कोचिंग सेन्टर में कैरियर काउंसलिंग की कार्यशाला सूर्या ग्रुप आफ इन्टीट्यूशन लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित की गयी जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
कार्यशाला में काउंसलिंग के समय सूर्या के काउंसलर अमित श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हुए बताया कि आने वाले समय में आपको समाज में शिक्षा के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है देश और समाज को आगे ले जाने के लिए प्रत्येक वर्ग को जाति धर्म से ऊपर उठकर शिक्षा को ही बढ़ावा देकर घर परिवार एवं अपने क्षेत्र का नाम प्रत्येक स्तर पर रोशन करना होगा। तभी विकास एवं उत्थान सम्भव है। अच्छे जीवन हेतु अच्छी शिक्षा आवश्यक है एवंम सभी छात्र-छात्राओं को अपनी रूचि के अनुसार ही शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
इस अवसर पर क्यूज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें कोचिंग सेन्टर में मौजूद सैकड़ों मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपने योग्यता का परिचय दिया जिसमें पांच प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें कु. संस्कृति आनन्द, कु. रूचि कसौंधन, कु. साक्षी, सत्यम, एवंम विपुल को क्रमवार विजेता घोषित करते हुए उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं कोचिंग के प्रबन्धक विवेक श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी योग्य छात्र-छात्राओं का एक दूसरे से परिचय कराया गया। कार्यक्रम का समापन जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह द्वारा किया गया।