केरोसिन डाल कर नवविवाहिता को जलाया गम्भीर अवस्था मे सैफई रिफर


 

ग्राम फूटाताल की घटना, पिता ने लगाया दहेज के लिए जलाने का आरोप

 

फफूंद (औरैया)

थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता को दहेज लोभियों ने केरोसिन डालकर आग लगा दी जिससे नवविवाहिता बुरी तरह झुलस गई। सूचना मिलने पर 108 नम्बर एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से डॉक्टरों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुये उसे सैफई के लिए रिफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। नवविवाहिता के पिता ने ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न को लेकर थाने में तहरीर दी है।

 

इटावा जिले के थाना बकेवर गाँव नसीरपुर बोझा निवासी राधाकृष्ण ने अपनी पुत्री सविता देवी की शादी हिन्दू रीतिरिवाज के साथ विगत सात मई 2019 को बड़े ही धूमधाम से फफूंद थाना क्षेत्र के गांव फूटाताल निवासी गंगा सिंह के पुत्र चतुर सिंह के साथ हुई थी शादी के बाद से ससुरालीजन आये दिन नवविवाहिता को अतरिक्त दहेज में एक बाइक भैंस व रुपये की मांग करते थे मांग पूरी न होने पर विगत 20 दिसम्बर 2019 को दोपहर 10 बजे पति चतुर सिंह, ताऊ सोबरन सिंह, नन्द छुन्नी देवी व नीलम देवी ने कैरोसिन डालकर आग लगा दी चीखपुकार की आवाज सुनकर जब गांव के लोग आए तो ससुरालीजनों को बुरा भला कहा और 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से गम्भीर अवस्था को देखते हुये पीड़िता को सैफई रिफर कर दिया। नवविवाहिता के पिता ने थाने में तहरीर दी है।

फ़ोटो- जली नवविवाहिता।