खादी में वस्त्र और विचार का अद्भुत संगम: सत्यदेव सिंह पूर्व सांसद ने किया खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन


गोंडा।(आरएनएस) वस्त्र और विचार का अद्भुत संगम न किसी उद्योग को मिला है और न ही मिलेगा। यह केवल खादी ग्रामोद्योग में ही सम्भव है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज प्रांगण में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित 10 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के उपरांत एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि देश आज बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है। विपक्षी पार्टियां नौकरियों में कमी होने का रोना रो रही हैं। जबकि रोजगार का अर्थ नौकरी नहीं होता है। रोजगार और नौकरी का कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त किया कि केंद्र और राज्य सरकारें खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन की दिशा में काम कर रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य शेष नारायण मिश्र ने कहा कि मोदी और योगी जी खादी पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। वह इसे जन-जन का वस्त्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं। विभाग की तरफ से लोगों को रोजगार देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। यदि हम इनका सफलता पूर्वक क्रियान्वयन कर सकें, तो यह बेरोजगारी दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। गांवों से पलायन रोकने की दिशा में भी यह कारगर साबित हो सकता है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने मैदान पर लगाए गए स्टाल्स का भी निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम गोंडा, ओम साईं फूड प्रोडक्ट, हरिद्वार खादी ग्रामोद्योग उत्तराखंड, पहलगाम खादी ग्रामोद्योग कश्मीर, महाराजा आंवला उद्योग प्रतापगढ़, गुजराती परिधान लखनऊ, रईसुल हसन सीतापुर, नेशनल फूड प्रोडक्ट प्रतापगढ़, सजोर सिल्क खादी भागलपुर (बिहार), शकील खादी ग्रामोद्योग सीतापुर, चम्पापुर रेशम बुनकर समिति बिहार, माया ग्रामोद्योग प्रतापगढ़, कामाख्या आरोग्य धाम प्रयागराज, पाल ग्रामोद्योग हरिद्वार, दिव्यांशी हथकरघा हरिद्वार, वाईटीडब्लू टेक्नालॉजी चंगेरी।गोण्डा, श्री औषधि प्रतिष्ठान उदयपुर राजस्थान, क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम बाराबंकी, जेपी फूड प्रोडक्ट प्रतापगढ़, योगेश्वर डिजाइन संस्थान बाराबंकी, सपना ग्रामोद्योग सेवा संस्थान लखनऊ, अनामिका ग्रामोद्योग सेवा संस्थान कानपुर, देवनिधि समग्र महिला सेवा समिति गोंडा, अवध ग्रामोद्योग सेवा संस्थान गोंडा, त्रिवेदी जड़ी बूटी उन्नाव समेत करीब तीन दर्जन दुकानें लगाई गई हैं। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को शाल पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा नेता राजा बाबू गुप्ता, राजीव रस्तोगी, जसवंत लाल सोनकर समेत बहराइच के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर दुबे, श्रावस्ती के यूके भदौरिया, मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य जुनू रैन खां, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता केके श्रीवास्तव ने किया।