किसान सम्मान दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित, जिसमें दी गई कई जानकारियां


पीलीभीत :- किसान सम्मान दिवस समाधान विकास समिति विपिनेट क्लब द्वारा किसान सम्मान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कृषकों से संबंधित बौद्धिक संपदा अधिकार तथा नवाचारी कृषक पुरस्कार की जानकारी दी गई। समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पौधा किस्म  और कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001, कृषकों के बौद्धिक संपदा अधिकार से संबंधित है। गुजरात की एक घटना की जानकारी देते हुए बताया की वहां के कृषक अमेरिका  की पेप्सिको कंपनी द्वारा प्राप्त पेटेंट आलू की एफसी 5 तथा एफ एल 2027 की खेती कर रहे थे। कंपनी ने कृषकों पर 10000000 रुपए का हर्जाने का वाद दायर किया। अनेक संस्थाओं के सहयोग से उन्हें इससे मुक्ति मिली। अतः बौद्धिक संपदा अधिकार की जानकारी बहुत जरूरी है। नवाचारी किसको को राज्य सरकारों व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद सम्मानित करती  है। अपने नवाचार को पहचान दिलाएं। नवाचार के बारे में बताते हुए कहा कि यह किसी वस्तु तकनीक या विधि में ऐसा परिवर्तन है जिससे उसकी उपयोगिता बढ़े व समाज को लाभ मिल सके। इस अवसर पर क्लब द्वारा नवाचारी एवं उन्नतशील कृषक सर्वेश कुमार उर्फ रामसिंह को सम्मानित कराया गया। शहर विधायक विधायक संजय गंगवार ने दुशाला उड़ाका सम्मानित किए। जानकारी से कृषकों में कृषकों में बौद्धिक संपदा अधिकार के प्रचलन व नवाचारी प्रवृत्ति को  गति मिली।


________________________________________________________