कुलपति ने किया ट्रामा सेंटर का निरीक्षण, जताई नाराजगी


इटावा, सैफई। उ. प्र. आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रामा एवं वर्न सेन्टर, पुराने इमरजेंसी ब्लाक के साथ विभिन्न वार्डों पैथोलॉजी, बायोकैमेस्ट्री व ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों के साथ तीमारदारों की अधिक संख्या देखकर कुलपति ने नाराजगी जताई और सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि एक मरीज के साथ एक तीमारदार को ही प्रवेश दिया जाये। 
उन्होंने कहा कि सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही एक से ज्यादा तीमारदारों को अस्पताल के अन्दर प्रवेश दिया जाये। इसके अलावा इमर्जेंसी में उन्होंने जरूरी दवाइयों तथा उपकरणों को भी देखा। समय से जरूरी दवायें व उपकरणों की उपलब्धता के लिए इमरजेंसी प्रभारी को निर्देश दिए। प्रतिकुलपति डा. रमाकान्त यादव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ वार्डों में अनाधिकृत रूप से मरीजों के परिजन बड़ी संख्या में मिलने आ जाते है। जिससे चिकित्सा में लगे चिकित्सकों तथा सम्बन्धित स्टाफ को असुविधा होती है। इसके साथ ही वार्ड की साफ-सफाई पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि कुलपति का आदेश है कि बिना किसी उचित कारण के वार्डों में तथा अस्पताल परिसर में घूमते पाये जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई की जायेगी तथा उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमार, डा. एसपी सिंह, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर, सहायक अभियन्ता केपी सिंह यादव, जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पांडेय मौजूद रहे।