कुमारगंज में पीस कमेटी की बैठक सीओ ने की पीस कमेटी की हुई बैठक


मिल्कीपुर-अयोध्या।(आरएनएस) नागरिकता संशोधन बिल, एनआरसी को लेकर कुमारगंज कस्बा में पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से आपसी सवार एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील क्षेत्राधिकारी ने की।  थानाध्यक्ष अजय कुमार सिहं ने पीस कमेटी के सदस्यों व क्षेत्र से आये लोगों की बातें सुनते हुए बताया कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील े के साथ-साथ लोगों से कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की नियत से सोशल मीडिया कुछ पोस्ट किया जाए जाए तो इसकी जानकारी संबंधित पुलिस को दें बताने वाले व्यक्ति का नाम पुलिस द्वारा गोपनीय रखा जाएगा।  इस मौके पर उपनिरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी हरेकृ्ष्ण व आने के कांस्टेबलों समेत कस्बा के विजय कुमार उपाध्याय, विनय गुप्ता, मकसूद अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष खुसीराम कौशल, चन्दन कौशल ,सूरज कौशल ,सुदामा प्रसाद, दिलीप कसौधान अश्वनी विश्वकर्मा ओम प्रकाश उपाध्याय धर्मदेव हरिओम, ह्रदय राम, समेत बड़ी संख्या में कस्बा एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।