कुपोषित बच्चों के भोजन में पौष्टिकता का रखें ख्याल : उपजिलाधिकारी  


 

गोला, गोरखपुर । 

 

उपजिलाधिकारी गोला राजेंद्र बहादूर ने आज तहसील क्षेत्र के अवस्थी गांव स्थित सरस्वती शिशु गृह एवं दत्तक अभिकरण का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान बच्चों के रख-रखाव, भोजन, नियमित जांच व दवा के साथ ही परिसर व शुलभ की साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया । इसके साथ ही शिशु गृह में पलने वाले कुपोषित अथवा कमजोर बच्चों का विशेष ख्याल रखते हुए अलग से पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया ।

 

एसडीएम गोला सरस्वती शिशु गृह एवं दत्तक अभिकरण पर अचानक दोपहर में पहुंचे, जहां पहुंचने के बाद संस्थान का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होने भवन कमरों स्नानघर टॉयलेट  रसोई घर भोजन मनोरंजन के साधन साफ -सफाई चिकित्सा वस्त्र विस्तर शिक्षा की व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ कर्मचारियों से उनकी रख-रखाव व व्यवस्था की जानकारी ली । वहां पर 6 कमरों में 0-6 वर्ष तक के 20 बच्चे तथा 6-10 वर्ष तक के 8 बच्चों समेत कुल 28 बच्चे मिले । जिनमें तीन असमान्य बच्चे भी थे । एसडीएम ने कुपोषित-कमजोर और असमान्य बच्चों की विशेष देख-रेख के साथ उनके लिए अलग से पौष्टिक भोजन पकाने का निर्देश दिया । 

एसडीम गोला  ने कहा कि शिशु गृह में बच्चों के लिये की गयी व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टी पायी गयी है। बच्चों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए साफ सफाई को और बेहतर तरीके से कराने के लिये कहा गया है।

इस दौरान उनके साथ स्टेनो अनूप सिंह व अर्दली रामप्रताप मिश्र मौजूद रहे ।