माधौगंज में धर्म गुरुओं के साथ शांति सद्भाव की बैठक

 

माधौगंज,हरदोई।(आरएनएस)नागरिकता कानून  को लेकर  उपजे  भ्रम को दूर करने के लिए पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की है।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शांति बैठक एसएसआई आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई।बैठक में कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों के मौलानाओं के साथ बैठक में श्री तिवारी ने कहा कि समाज के आप जिम्मेदार लोग है। नागरिकता कानून देश के रहने वालों के लिए नही है वह विदेशी लोगो के लिए बनाया गया है। खुराफाती तत्वों द्वारा भ्रम फैलाकर कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। लोग भ्रम वश दूसरों के बहकावे में आकर कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो। मौलाना अब्दुल जब्बार ने पुलिस को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में कभी भी नफरत का माहौल नहीं रहा है। सभी भाई चारे के साथ रह रहे हैं।मौलाना की बात को सभी अन्य मौलानाओ ने पुष्टि की। इस मौके पर एस आई उमाशंकर यादव,एस आई शैलेश कुमार,एस आई ऋषि कपूर, मौलाना अब्दुल लतीफ,मो मुमताज,कासिम हाफिज,मो अहमद आदि मौजूद रहे।