महिला सशक्तिकरण का वाहक बनेगा फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट : अंजू चौधरी  


 

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने कहा कि फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट आफ एअर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर महिलाओं के स्वावलंबन एवं उनके सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा। ट्रेनिंग सेंटर के खुलने से लड़कियों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। यह पूर्वांचल के लिए अप्रतिम भेंट है। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एयर होस्टेस का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लड़कियों को घर बार छोड़कर बाहर जाना पड़ता था। इससे उनके समक्ष तमाम कठिनाइयां भी आती थी। इस संस्था के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बल मिलेगा। कार्यक्रम में फ्रैंकफिन प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए संस्था के निदेशक अमरीश जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के ट्रेनिंग सेंटर की प्रेरणा एक बच्ची के विचार से मिली समाज में बच्चियों की जरूरत को देखते हुए गोरखपुर में फ्रैंकफिन की स्थापना की गई।