मंडलायुक्त, नगर आयुक्त ने की कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की शुरूआत 


 


अलीगढ़। नव वर्ष 2020 से पूर्व नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के सार्थक प्रयासों के बल पर बहुप्रतिक्षित ”आईट्रिपल सी“ परियोजना अपने जमीनी रूप में आ गयी और इस यादगार पल में अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह, विधायक कोल अनिल पाराशर, विधायक शहर संजीव राजा, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने विधिवत् पूजा अर्चना के साथ शुरूआत की।
नगर आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत 55 करोड़ की धनराशि की परियोजना में कई विभागों की कई छोटी-बड़ी परियोजनाओं का समान्वय(बंच) है जिसमें प्रमुख रूप से 100 किलोमीटर की ओपटिकल फाइबर केबिल बिछाई जायेगी, उन्होनें बताया 650 विभिन्न लोकेशनों पर हाई रेवुलेशन कैमरें लगाये जायेगें। 
साथ-साथ उन्होनें बताया कि परियोजना में प्रमुख रूप से अलीगढ़ शहर का सभी डाटा जीआईएस मैप पर होगा यानि कोई भी व्यक्ति कही पर भी बैठकर शहर के प्रमुख चौराहों, गली, वार्ड, कार्यालय, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, स्कूल कालेज, हास्पिटल आदि की लोकेशन को देख सकेगा। 
शहरवासियों के लिये है अब शहर का हर हिस्सा इस कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर की निगरानी में होगा।
मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह ने कहा स्मार्ट सिटीज में शामिल प्रदेश के समस्त जिलों में अलीगढ़ द्वारा स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से कार्य करते हुये रिकोर्ड समय में इसे पूर्ण करना एक बड़ा कदम है। 
विधायक संजीव राजा ने कहा कि स्मार्ट सिटी की इस सौगाद के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत अन्य कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण कराकर पूरे अलीगढ़ को स्मार्ट बनाया जाये।
नगर आयुक्त ने कहा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी का प्रयास अलीगढ़वासियेां के सहयोग और उनके सुझावों के आधार पर स्मार्ट सुविधाओं को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण करने का है।


30 दिसम्बर अलीगढ़ फोटोः 01