मंत्री ने किया अग्रवाल हॉल का शुभारम्भ


लखनऊ, 04 दिसंबर (आरएनएस)। राजधानी के मोतीनगर स्थित अग्रवाल शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को लाला विश्वम्भर दयाल अग्रवाल हॉल का शुभारंभ प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर शंकर हलवासिया, अग्रवाल शिक्षा संस्थान अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, डॉ जगदीश अग्रवाल, महामंत्री सचिव कंछल, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल संस्था सहित अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहें। इस क्रम में भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल शिक्षा संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य किया जा रहे हैं तथा इसके तहत महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मोदीनगर, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल जानकीपुरम, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मोती नगर, महाराजा अग्रसेन बालिका विद्यालय डालीगंज शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने संस्थानद्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की तथा यह भी कहा कि अग्रवाल समाज शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य कर रहा है। पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लाला विश्वम्भर  दयाल अग्रवाल को व्यापार मंडल का जनक बताया जाता है तथा उन्होंने हमेशा व्यापारियों को मान सम्मान और स्वाभिमान से जीना सिखाया। कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ जगदीश अग्रवाल, राजाराम अग्रवाल, बृजलाल अग्रवाल, देशराज अग्रवाल, सुमेर अग्रवाल, धर्मपाल अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सचिन कंछल, मनोज हवेलिया, लोक राम अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, पवन गोयल, नरेश चंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, विनोद कृष्ण सिंघल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल आदि नागरिक मौजूद रहें।