मीडिया कार्यशाला में कोटपा कानून पर हुई चर्चा


अयोध्या। प्रेस क्लब मेंि तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ अयोध्या व एवं उप्र वलिंटियरी हेल्थ एसोसिएशन लखनऊ के सहयोग से सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा 2003 के मुख्य प्रावधानों के प्रभावी किर्यान्वयन को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह व संचालन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डीपीओ डॉ. अजय मोहन ने किया। डॉ. अजय मोहन ने कर्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हम सभी को मिल कर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिसमे शासकीय एवं गैर शासकीय विभाग, विद्यालय एवं मीडियाकर्मियों के माध्यम से प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने जनपद में किये गए कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त धाराओं के उल्लंघन होने पर दो सौ रुपये तक जुर्माना देय होगा। वहीं यूपीवीएचए के क्षत्रीय समन्वयक दिलीप कुमार पांडेय द्वारा कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य कोटपा 2003 के विभिन्न प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कार्यक्रम में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में डॉ. एसके त्रिपाठी, रामानुज सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।