नगर में प्रवेश पर  किसान पद यात्रा रोका, नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया


    मीरजापुर।नगर में अमन-चैन कायम रखने के दृष्टि से एवं धारा 144 के अनुपालन में किसान पद यात्रा जुलुस को नगर में प्रवेश से रोक नगर मजिस्ट्रेट ने उनका ज्ञापन लिया ।  ज्ञात हो कि कांग्रेस समर्थित किसानों के समर्थन में ड्रामण्डगंज से पैदल चलता हुआ आज मीरजापुर पहुंचा था,इसे वाराणसी के अन्धरा मोड़ तक कुल 105किमी0 की यात्रा का संकल्प है। सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 के चौड़ीकरण किसानों की अधिग्रहित की गई भूमि का सरकार द्वारा उचित  मुआवजा न दिए जाने से के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयोजन में प्रदेश  उपाध्यक्ष ललितेशपति त्रिपाठी जी के नेतृत्व में किसान पद यात्रा का यह जुलुस पांचवे दिन 23  विकास भवन पथरिया से पदयात्रा शुरू कर कचहरी पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को  राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय  ले नगर में प्रवेश किया ही था  कि  डंकिनगंज चौराहे पर  पदयात्रा को रोककर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रूप के रूप में आए मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया और आश्वस्त किया कि हम  यह आपका मांग पत्र माननीय राष्ट्रपति महोदय को निश्चित रूप से प्रेषित कर देंगे ।ज्ञापन सौंपने के बाद पदयात्रा अपने निश्चित राह पर अगले पड़ाव चौराहा के लिए रवाना हुई।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के लोग चाहे जितना तंग करें ,लेकिन हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम अनुसार सत्याग्रह यात्रा को लेकर 28 तारीख तक चलते रहेंगे और वाराणसी पहुंचकर प्रधानमंत्री कार्यालय मैं राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र सौंपेंगे ,जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम कतई शांत नहीं बैठेंगे।

 इस यात्रा के प्रभारी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, प्रभारी विंध्याचल मंडल देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा हम कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता गांधीजी के नीतियों में आस्था रखते हुए किसानों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने ने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम सरकार को चैन से सोने नहीं देंगे।पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा जब शासन अपने भू मूल्यांकन सूची के हिसाब से नेताओं से स्टांप शुल्क वसूल होता है तो फिर क्यों नहीं किसानों को अपने मूल्यांकन सूची के हिसाब से मुआवजा दे रहा है ।इस किसान  सत्याग्रह पदयात्रा के मीडिया प्रभारी निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता दयाशंकर पांडे ने कहा कांग्रेस पार्टी देश के आजादी के पूर्व भी किसानों के मुद्दों पर अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ करके बारदोली में जब खेड़ा खंड डिवीजन में सूखा पड़ गया था तो लगान माफ करने के लिए जिस तरह किसान संघर्ष कर रहा था लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं थी उस समय भी सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में किसानों के पक्ष में ऐतिहासिक आंदोलन कर अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था ।निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा इस तरह सड़क पर पीड़ित किसानों का समर्थन कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह पदयात्रा कहां है निश्चित रूप से आने वाले दिनों में सत्ता धारी कल के प्रतिनिधियों के लिए सम्मानजनक नहीं होगा।निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष भारतेंदु यादव वाह जगदीश्वर दुबे ने कहां की सर्वे कार्य करने वाली  सुगम कंपनी के अधिकारियों ने मिलीभगत करके रुपया पैसे लेकर के जिस तरीके से मुआवजा  बनाने में भेदभाव किया है जांच कराकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए ।किसान नेता लाला मिश्रा ने कहा जिले के सत्ताधारी दल के जन प्रतिनिधियों को आने वाले दिनों में इस जिले का किसान सबक सिखाएगा , किसानों की समस्या को लेकर जबकि इस जनपद के  ,112 मोजे के किसान सरकार द्वारा ठगी के शिकार हो गए हैं किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है उसके बाद ही यह प्रतिनिधि शांत बैठे हुए ।

किसान सत्याग्रह यात्रा में प्रमुख रूप से दीप चंद्र जैन, विनोद तिवारी, पीसीसी सदस्य स्वरूप सिंह, पूर्व पीसीसी सदस्य रमेश सिंह, इमरान खान ,सतीश मिश्रा, श्रीमती अर्चना चौबे, कंचन पांडे, अमिताभ पांडे,राजभर दुबे, शिवराज दुबे, अनुराग मिश्रा, आशीष तिवारी, शुक्ला, विजय दुबे, सुनील विश्वकर्मा, अमरनाथ पांडे ,विधि सिंह, होरी चमार, रामनाथ दुबे, अंकित अग्रहरि , संजय यादव, शिव शंकर पांडे, नागेंद्र पाठक ,कमला कांत पांडे, छोटू चौबे, मड़िहान विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय प्रजापति, राकेश तिवारी, आदि अन्य सैकड़ों कांग्रेसी इस पदयात्रा में शामिल थे।किसान सत्याग्रह पदयात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता विंध्याचल मंडल प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना व संचालन किसान सत्याग्रह पदयात्रा के मीडिया प्रभारी दयाशंकर पांडे ने किया ।