नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेगें अधिकारी 


आजमगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा की समीक्षा ं सिंचाई विभाग के एक्सीयन द्वारा बताया गया कि जनपद में 1872 किमी0 सिंचाई की नहरें हैं, जिसमें से लक्ष्य के सापेक्ष 1285 किमी0 नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के एक्सीयन को निर्देश दिये कि चारो खण्डवार कितने माइनर तथा कितने मेन नहरें हैं तथा कितने में सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण हुआ है, उसकी पूर्ण रिपोर्ट खण्डवार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिन नहरों की सिल्ट सफाई की गयी है तथा उन नहरों से संबंधित मिट्टी सेटलमेन्ट का कार्य पूर्ण नही है, इसके लिए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के एक्सीयन को मिट्टी सेटलमेन्ट का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा उन्होने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक खण्डों के नहरों का स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्त राय, एसी विद्युत सहित सभी संबंधित खण्डों के एक्सीयन विद्युत व एक्सीयन सिंचाई उपस्थित रहे।