निरीक्षण में पहुंचे एडीजी ने चौकीदारों में बांटा कंबल 


 

गोरखपुर ।  

 

अपर पुलिस महानिदेशक रेंज जय नारायण सिंह गुरूवार को वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत अचानक खजनी थाने पर पहुंच गए । जिनके निरीक्षण की खबर थाने पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया और आनन-फानन महज दो घंटे में परिसर की साफ-सफाई समेत सभी तैयारियां पूरी की गई। निरीक्षण के दौरान एडीजी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और शस्त्र फिटिंग करने वाला सिपाही को किया पुरष्कृत तो दो दीवान डिफाटर घोषित किया । इसके साथ ही थाने के चौकीदारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी बांटा । 

 

अपर पुलिस महानिदेशक रेंज जेएन सिंह दोपहर में अचानक खजनी थाने पर वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे, जहां सबसे पहले एसएसआई दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलामी दी ।  इसके बाद एडीजी ने थाने के अभिलेख, मालखाना, शस्त्रगार, बैरक, मेस, भवन, 

बंदीगृह, शुलभ व परिसर का निरीक्षण किया। 

सलामी देने वाले कांस्टेबलों का शस्त्र परिपक्वता परीक्षण लिया। इस दौरान शस्त्र फिटिंग नही कर पाने के कारण दो दीवानों को डिफाल्टर तथा शस्त्र फिटिंग  करने वाले सिपाही को पांच सौ रूपया नगद प्रदान कर पुरष्कृत किया । इसके साथ ही फाॅलोअर को हमेशा ड्रेस में रहे और जर्जर व निष्प्रयोज्य भवनों एवं बैरकों के नववनिर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। अंत में थाने के चौकिदारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटा । 

इस दौरान एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव 

क्षेत्राअधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ल समेत थाने के स्टाफ व कर्मचारी मौजूद थे ।