ओपन की संपर्क कक्षा 25 से
महासमुंद, 22 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर के सचिव के आदेशानुसार प्रथम चरण की व्यक्तिगत संपर्क कक्षाएं समय सुबह 10 से 2.30 बजे तक 25 से 31 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें सत्र 2019-20 परीक्षा के लिए पहली बार हाई-हायर सेकेंडरी आवेदन फार्म जमा किए हुए छात्र-छात्राएं दिए गए शाला के समय सारणी के अनुसार शाला में पहुंचकर कक्षा में शामिल हो सकते हैं और अपनी कठिनाई को दूर कर सकतें है। उक्त जानकारी ओपन स्कूल अध्यक्ष केंद्र प्रभारी एवं आशीबाई गोलछा कन्या शाला के प्रभारी प्राचार्य जीआर सिन्हा ने दी।
००००
ओपन की संपर्क कक्षा 25 से