पर्यटक पुलिस बूथ का उद्घाटन करते विधायक वेद प्रकाश गुप्ताअयोध्या में खुला पहला पर्यटक पुलिस बूथ
अयोध्या।(आरएनएस) रामनगरी अयोध्या में प्रतिवर्ष लाखो श्रद्वालु व भारी मात्रा में पर्यटक आते है,पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में नवनिर्मित पर्यटक पुलिस बूथ का उद्घाटन विधायक वेदप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। यह बूथ कोतवाली अयोध्या के नयाघाट पुलिस चैकी में स्थापित किया गया है। पर्यटक पुलिस बूथ में एक सब इंस्पेक्टर, एक आरक्षी व एक महिला आरक्षी की नियुक्ति की गयी हैं। एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा क्षेत्राधिकारी अयोध्या व क्षेत्राधिकारी नगर को पर्यटको की सुरक्षा एवं सुविधाओं की जिम्मेदारी दी गयी हैं।
पर्यटक पुलिस बूथ का उद्घाटन करते विधायक वेद प्रकाश गुप्ता अयोध्या में खुला पहला पर्यटक पुलिस बूथ