अयोध्या। (आरएनएस) आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने आबकारी इंस्पेक्टर आलोक कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबित इंस्पेक्टर को प्रयागराज मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान आबकारी आयुक्त ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर आलोक कुमार पर अपने सर्किल में सरकारी ठेके पर अवैध रूप से शराब बिकवाने का आरोप है। कुछ दिन पूर्व आबकारी उप आयुक्त यश प्रकाश राव ने 67 पेटी अवैध शराब पकड़ी थी। उसी ठेके पर अवैध रूप से दैनिक व्यवस्थापन पर आलोक कुमार ने ठेका दे दिया था। ठेके को लेकर पूछताछ पर डीएम के आदेश का दुरुपयोग किया था। इस पूरे खेल में जिला आबकारी अधिकारी पर भी संलिप्तता का आरोप है। जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ शासन को अवगत कराया गया है। जिला आबकारी अधिकारी पर भी गाज गिर सकती है।
पत्रकारों से वार्ता करते आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद आबकारी इंस्पेक्टर निलंबित, जिला आबकारी अधिकारी घेरे