मैंनपुरी। जिलाधिकारी के निर्देश पर अवकाश वाले दिन भी शिक्षक लोगों को बाल पोषण माह के तहत जागरूक करने निकल रहे हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के शिक्षक चंद्रवीर सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर के शिक्षक योगेश कुमार, प्राइमरी स्कूल नवाटेड़ा (इंग्लिश मीडियम) के शिक्षक कमल किशोर, प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने गांव में जागरूकता अभियान चलाया। प्राइमरी स्कूल नवाटेड़ा में तैनात शिक्षक कमल किशोर में गांव तालिबपुर एवं अलीपुर खेड़ में पहुंचकर ग्रामीणों को बाल पोषण माह के तहत आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम से अवगत कराया। शिक्षकों ने ग्रामीणों को बताया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप ने बताया मैनपुरी में शिक्षक अवकाश वाले दिन भी बाल पोषण माह के तहत लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा अच्छा काम करने वाले 50 शिक्षकों को अपने आवास पर चाय पार्टी देने की बात कही गई है। प्रत्येक ब्लॉक से अच्छा काम करने वाले 5-5 शिक्षकों को लिया जाएगा।