प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये बाउण्ड्रीवाल का निर्माण


सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की तथा खराब प्रगति वाले क्षेत्रों में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को निर्देश दिये कि जिन बिन्दुओं पर शासन स्तर से समीक्षा की जा रही है, उनमें सुधार करें। जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना एडीओ पंचायत एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से आगामी 10 जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय की चेकलिस्ट तत्काल उपलब्ध करायी जाये तथा विद्यालय में कराये जाने वाले कार्यों का स्पष्ट रूप से विवरण प्रस्तुत किया जाये। 
 जिलाधिकारी ने कहा कि जो विद्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा तालाब के निकट हैं उनमें प्राथमिकता के आधार पर बाउण्ड्री वाल का निर्माण कराया जाये। इसके साथ ही वाल पेंटिंग एवं अन्य दिशा निर्देश जारी किये जायें, जिससे कार्यों की गुणवत्ता की चेकिंग की जा सके। उन्होने निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी  गौआश्रय स्थलों का नियमित भ्रमण करते रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गौआश्रय स्थलों पर पर्याप्त छाया एवं भोजन की व्यवस्था की जाये जिससे पशु ठण्डक से बच सकें। बोरों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर पर लम्बित 4560 वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन पत्र के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, डीपीआरओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिंह, प्राचार्य डायट सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
बाक्स 
पात्रों का परीक्षण कर तत्काल करायें निस्तारण
सीतापुर। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल कन्या सुमंगलया योजना में स्टेज 3 व 4 के आवेदन पत्रों का निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से किया जाना है जिसके लिये सभी को लागिन आईडी व पासवर्ड दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर 5333 आवेदन पत्र लम्बित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पात्रता का परीक्षण कर तत्काल निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायें जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके। इसके अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर पर कन्या सुमंगला योजना के लम्बित 8223 फार्म के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। 
बाक्स 
टास्क फोर्स अधिकारी प्रेरणा एप पर लोड करें निरीक्षण का विवरण
सीतापुर। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर विवरण को प्रेरणा एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।