फिरोजाबाद। नागरिकता कानून संसोधन एक्ट के विरोध में षुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के पांचवे दिन मंगलवार को प्रमुख चूड़ी बाजार बाजार खुलने के साथ सदर बाजार में रौंनक दिखाई दी। स्थिति पूरी तहर षांति पूर्ण रही। यातायात व इंटरनेट सेवा सुचारू कर दी गई है। पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो जारी कर उनकी गिरफ्तारी तेज कर दी है। एसएसपी ने किसी भी निर्दोष पर कार्यवाही न होने का भरोसा दिया है।
नागरिकता कानून संसोधन एक्ट के विरोध में षुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नालबंद चौराहे पर समुदाय विषेष के कुछ लोगों द्वारा पथराब फायरिंग एवं आगजनी कर माहौल को खराब कर दिया गया था। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है जवकि एसएसपी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी घायल हुये है। इधर पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को पांचवे दिन षहर का माहौल पूरी तरह से षांतिपूर्ण रहा। प्रमुख चूड़ी व सदर बाजार खुला तो लोग खरीददारी को उमड़ पड़े। इधर पुलिस ने उपद्रवियों के फोटो जारी कर दिये है। जिससे उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके। पांच दिन से बंद चल रही इंटरनेट सेवा बहाल होने से बैंकों व अन्य सरकारी कार्यालयों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर एनएस-2 पर वाहनों का आवागमन भी सुचारू हो गया है। सर्तकता की दृष्टि से संवेदनषील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला प्रषासन के अनुरोध पर आज कुछ चूड़ी कारखानों में काम भी लगा है जवकि अधिकांष श्रमिक अभी काम पर नही लौटे है।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल का कहना है कि उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा। उनके फोटो जारी कर दिये गये है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। संदिग्ध लोगों के षस्त्र लाईसेंस निरस्त किये जायेंगे। उन्होंने आष्वस्त किया है कि किसी भी निर्दोष पर कोई कार्यवाही नही की जायेगी।
पुलिस ने जारी किये उपद्रवियों के फोटो