राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आयोजित प्री-ट्रायल बैठकराष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई प्री-ट्रायल बैठक
अयोध्या।(आरएनएस) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद नीरज निगम की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अनुक्रम मे गुरूवार को क्लेम पेटीशन एवं पारिवारिक विवादों के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत के अनुक्रम में 13 दिसम्बर को बैठक पुनः आयोजित की जायेगी। उपरोक्त के अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एन.आई.ऐक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर), भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस मैटर से संबंन्धित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले, राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय में लम्बित हों आदि का निस्तारण किया जायेगा। सभी वादकारियों से अनुरोध है कि राष्ट्रीय लोक अदालत अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निस्तारण कराकर लाभान्वित होवें ।
प्री-ट्रायल बैठक में जिला न्यायाधीश निरज निगम, अपर जिला न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार, अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय हरिनाथ पाण्डेय, अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सत्य प्रकाश, अपर जिला न्यायाधीश तृतीय भूदेव गौतम, अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ सुरेश चन्द्र आर्य, अपर जिला न्यायाधीश पंचम सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश सप्तम सुरेश कुमार शर्मा, अपर जिला न्यायाधीश नवम् असद अहमद हाशमी, अपर जिला न्यायाधीश एकादश शैलेन्द्र वर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्र एंव अधिवक्ताओं-कुमुदेश शास्त्री, राजीव कुमार श्रीवास्तव, श्याम अग्रवाल, विनय प्रकाश तिवारी, सुदर्शन दास, अशोक दूबे, अब्दुल मलिक आदि लोग उपस्थित हुए।
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आयोजित प्री-ट्रायल बैठक