प्रतापगढ़ जिला संवाददाता। लालगंज तहसील स्थित सभागार मे गुरूवार को जिले के सांसद संगमलाल गुप्ता ने निराश्रित तबके के लोगो को कंबल वितरित किये। कंबल वितरण कार्यक्रम मे क्षेत्र के तीर्थराज यादव, नन्हें लाल कोरी, रामलली, फूलकली, मंजू, सबीना आदि को सांसद संगमलाल गुप्ता ने तहसील प्रशासन की ओर से कंबल वितरित करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओ पर चर्चा की। उन्होने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार गरीब तबके के लोगो के लिए कल्याणकारी योजनाओ को पहुंचाये जाने के प्रति पूरी इमानदारी से संकल्पबद्ध है। उन्होने सरकार की जनता से जुडी अनेक योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा जनता की सुविधाओ व सुरक्षा के प्रति सदैव जिम्मेदार भूमिका मे रही है। कार्यक्रम मे एसडीएम बीके प्रसाद ने सरकार की विभिन्न सहायताओ के प्रतिपादित नियमो की लोगों को जानकारियां प्रदान की। संयोजन तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू ने किया। इस मौके पर ईओ नगर पंचायत सुभाषचंद्र सिंह, एसडीओ विद्युत रवीन्द्र प्रकाश, नागेश प्रताप सिंह, राजकुमार बरनवाल, शशीप्रकाश यादव, राजेश मिश्र, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अंकित सिंह, डा. रामसमुझ मिश्र, उमेश सिंह, विजयप्रकाश मिश्र, राहुल मिश्र आदि रहे।
सांसद ने निराश्रितो को वितरित किये कंबल, गिनाई सरकार की उपलब्धियां