सुलतानपुर (वीओएल)। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी विरई का पुरवा निवासी 56 वर्षीय विदेश्वरी यादव पुत्र रामतीरथ यादव लगभग 15 साल से बाँदा-टाण्डा नेशनल हाइवे पर स्थित पीढ़ी टोल प्लाजा के पास दुर्गा जी के मंदिर पर बतौर पुजारी पूजा अर्चन करते थे। प्रत्येक दिन की तरह वह गुरुवार की सुबह उठ कर स्नान करके दुर्गा मंदिर पर पूजा करने गए और कुछ देर पूजा करने के बाद उनकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों के मुताबिक उन्हें ठण्ड लगी, जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस बावत उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मुझे कोई जानकारी नही मिली है।