संस्थापक अध्यक्ष अमृतलाल ने बताया कि वीरेंद्र शर्मा 1970 से स्पर्श चिकित्सा द्वारा पीड़ितों का करते हैं इलाज।


 

पीलीभीत:- देश के जाने माने स्पर्श चिकित्सक वीरेंद्र शर्मा का शिविर पीलीभीत में लगायेगा निशक्त जन सेवा केंद्र।बहुत लंबे समय से निशक्त जनों के लिए निशुल्क चिकित्सा व सहायक उपकरण वितरित कराने और हृदय रोगियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर करीब 70 हजार निशक्तों को लाभ पहुचने वाले निशक्त जन सेवा संस्थान ने विभिन्न तरह के दर्द से पीड़ितों के लिये स्पर्श चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया है।

संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमृतलाल ने बताया कि वीरेंद्र शर्मा 1970 से स्पर्श चिकित्सा द्वारा पीड़ितों का इलाज करते हैं।वे इसकी किसी प्रकार की फीस नहीं लेते हैं।उनको ये ईश्वरीय शक्ति मिली है जिसके द्वारा वे जरूरतमन्दों की सेवा करते हैं।वीरेंद्र शर्मा देश के विभिन्न भागों में इस प्रकार के शिविर लगाकर असंख्य लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे चुके हैं।

वे अपनी इस शक्ति के द्वारा सिस्ट,स्लिप डिस्क,घुटने का दर्द,अर्थराइटिस,साइटिका, कंधे का दर्द,गर्दन का दर्द,स्पॉन्डिलाइटिस,सरवाइकल, जोड़ों के दर्द,माइग्रेन और तमाम तरह के दर्द का इलाज करते हैं।उनको इलाज करने के लिये किसी प्रकार की जांच की जरूरत नहीं होती है।इनके हाथ सीधे दर्द वाली जगह को पकड़ लेते हैं और दर्द के कारण को दूर कर पीड़ित को राहत देते हैं।

अमृतलाल ने बताया कि उनकी इस चमत्कारिक शक्ति को बहुत से पीड़ित प्रमाणित कर चुके हैं।अतः उत्त्तर प्रदेश में पहली बार स्पर्श चिकित्सा का दो दिवसीय शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है।उन्होंने बताया कि ये शिविर जनवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है।शिविर में आने वाले पीड़ितों को कोई भी पैसा नहीं देना है यह शिविर निशक्त जन सेवा द्वारा निशुल्क लगाया जाएगा इसकी जानकारी संस्थान के अध्यक्ष अमृतलाल ने दी।