बाराबंकी। आबकारी विभाग एंव थाना रामसनेहीघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 2 लाख रुपये कीमत की अन्तर्राज्यीय हरियाणा मार्का 1066 शीशी पौवा शराब को बरामद किया है। आबकारी निरीक्षक सर्किल रामसनेहीघाट चन्द्रजीत ंिसह, प्र0आ0सि0 मनोज कुमार, आ0सि0 राजबहादुर, राजेश कुमार एंव थाना रामसनेहीघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहम्मदपुर चौराहा से अमरगंज जाने वाले सड़क मार्ग पर लावारिस खड़ें 4 पहिया वाहन संख्या डी0एल 4 सी0एन 1782 से ग्रामीणों द्वारा शराब निकालकर ले जाने की सूचना पर मौके पर पहुंच लगभग 2 लाख रुपये कीमत की हरियाणा प्रान्त की अंग्रेजी शराब कैसिनो प्राइड़ ब्रान्ड़़ की 1066 शीशी पौवा को बरामद किया। तथा गांव में घूमकर ग्रामीणो द्वारा लावारिस गाड़ी से निकाली गई शराब को सेवन न करने की बात कही।
फोटो न0-2
संयुक्त टीम ने बरामद की 2 लाख की हरियाणा मार्का शराब