शिक्षकों ने सिखे पढाई के गुण

शिक्षकों ने सिखे पढाई के गुण
कोरबा 22 दिसम्बर (आरएनएस)। अग्रसेन पब्लिक स्कुल में विगत दिनों एक दिवसीय शिक्षक एवं शिक्षकाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को कैसे पढाये, महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने हिस्सा लिया। एम बी डी ग्रुप के सहयोग से अयोजित की गई इस कार्यशाला में रीती मल्होता के द्वारा बच्चों के व्यक्तिगत विकास के संबंध में जानकारी दी। कक्षा में हमारा व्यवहार छात्र-छात्राओं के साथ कैसे होना चाहिए उनमें पढाई में कमजोर छात्रओं के लिए हमें कैसे उन्हें प्रोत्साहित करें कि वे भी पढाई में मन लगा सके। छात्र-छात्राएं अपनी रूचि से कुछ करते है तो उन्हें करने दे खाली पढाई में अंकों के अधिक लाने से कुछ खास नहीं होता वे अन्य क्षेत्र में भी अपनी सफलता हासिल कर सकते है।
इस अवसर पर श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल ने जानकारी में कहा कि विद्यालय में शिक्षक शिक्षकाओं के लिए हम लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करते है, प्रोत्साहन देते रहते है जिससे वे अपने कार्य को सुधार सके। यह कार्यशाला विशेष तौर से उनके लिए ही अयोजित थी। कार्यशाला में श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल, सचिव राजेश केडिया, कोषाध्यक्ष नारायण अग्रवाल व राकेश अग्रवाल, श्रीमति भगवती अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।