शिविर लगाकर मेयर ने सुनी जनसमस्यायें


फिरोजाबाद।(आरएनएस) नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा नगर के कश्यप बगीची रामनगर में प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जनता तक पहुचाने के लिए जनसेवा शिविर लगाया गया। जिसमें महापौर ने जनता की जनसमस्याओं को भी सुना। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने योजनाओं को जमकर लाभ उठाने के लिए आवेदन किये।
प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को सीधा संवाद करने के लिए सरकार आपके अभियान चला रही है। इसी क्रम में महापौर नूतन राठौर द्वारा कष्यप बगीची में एक शिविर लगाकर सरकार की योजना, कन्याधन योजना, विकलांग पेंशन, प्रमाणपत्र, प्रधानमन्त्री आवास योजना, बिजली के निशुल्क मीटर लगवाने आदि योजनाओं के आवेदन जनता से कराये साथ ही अश्वासन दिया कि प्रधानमन्त्री योजना में किसी प्रकार की लापरवाही नही होगी। जिन लोगो को लाभ मिलना चाहिये उनको लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय जनता के बीच पहुंचकर सरकार की लाभकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा है। महापौर नूतन राठौर ने बताया कि कन्या सुमंगलम योजना में 166 आवेदन आये, बृद्धा पैंसन के 107,दिव्यागं पेंशन6, आयुषमान कार्ड130 ,राशन कार्ड 265 , संशोधन 50, ऑनलाइन 22, जल कनैक्शन 14, सौभाग्य योजना 21 ,विधवा पेंसन21 ,प्रधानमन्त्री आवास योजना 182,  आधार कार्ड 1395 जन्म प्रमाण पत्र लोगो के आवेदन प्राप्त हुए है। सहयोगियों में  पार्षद  प्रेमचंद शंखवार, विद्याराम शंखवार के साथ विजय शर्मा पार्षद आदि हजारों की संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे।