श्री डाल सिंह मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव

हरदोई- (आरएनएस)मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन बच्चों ने स्वास्थ्य वर्धक व  मनोरंजक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खूब मनोरंजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू व पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप ने मांं सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। रविवार को आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि आप लोग कल का भविष्य हैं अपनी मेहनत व लगन से अपने विद्यालय व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जलेबी दौड़ में सिद्धार्थ कुमार अब्बल रहे। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः मोहम्मद अकरम व केशव ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग की हिंदी प्रतियोगिता में लक्ष्मी कली रिया प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।प्राइमरी वर्ग में श्रेया प्रथम व अर्पिता आरती दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में अपनी उंगलियों व रंगो की जादूगरी को निखारते हुए आकांक्षा सृष्टि प्रथम हिमांशु विशाल द्वितीय व स्मृति कसक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया  मानस पाठ में शशांक, मेघना, गुंजन व रश्मि अब्बल रहे। इसके उपरांत सपा नेता राम ज्ञान गुप्ता ,अमित सिंह मीतू , धर्मेंद्र सिंह व अंकित सिंह ,कमलेश कुमार गुप्ता, कार्यक्रम का संचालन रूपाली गुप्ता, मंशा वाजपेई ने किया। सभी प्रतियोगिताएं विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी व भूमिका सिंह की देखरेख में हुई। जिसमें रचना, बीना, दिव्या, विनीता, वर्षा, शीलू, प्रिया, मानसी, पूजा, गुड्डन, अपर्णा, शिवांगी, आरती, राम प्रकाश पांडे, देवेश सिंह, अशोक गुप्त, गुंजन सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत उप प्रबंधक मुकेश सिंह आशा ने किया अतिथियों का स्वागत विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर किया। वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन अतिथियों का स्वागत व बच्चों का उत्साहवर्धन विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश सिंह ने किया।

23 दिसंबर को होने वाली मेहंदी -खो-खो- रस्साकशी चित्रकला -गायन -साड़ी पहनाओ -सामान्य ज्ञान व 1 मिनट की विभिन्न प्रतियोगिताएँ होंगी। जानकारी उप प्रबंधक मुकेश सिंह ने दी है।