सिपाही पति ने जहर खाकर दी जान, पत्नी भी दो मंजिला मकान की छत से कूदी परिवार में मचा कोहराम,एसएसपी पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस

कानपुर।(आरएनएस)  गोविंद नगर में बुधवार को हृदयविदारक घटना से लोगों के दिल दहल गए। जेल की ड्यूटी कर रहे सिपाही ने जहर खा लिया। अस्पताल में उसकी मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी भी दो मंजिला मकान की छत से कूद गई। परिवार वालों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ने सिपाही के जहर खाकर खुदकशी करने का कारण पता करने का प्रयास शुरू किया है।


पत्नी की हालत चिंताजनक  

कासगंज जिले के सहावर थाना अंतर्गत चौबे नगला गांव के रहने वाले वर्ष 2005 बैच के सिपाही जसवीर शाक्य (34) मौजूदा समय में जूही थाने में तैनात थे। परिवार में पिता राम सिंह,माँ राजकुमारी व तीन पुत्र हैं। तीन भाइयों में सबसे छोटे जयवीर की इस माह  ड्यूटी जेल में लगी थी। वर्ष 2011 में उनकी शादी हुई थी और पत्नी प्रिया उर्फ पम्मी व पांच साल के बेटे अभि के साथ गोविंद नगर स्थित पुलिस आवास में रहते थे। सोमवार की शाम जसवीर शाक्य ने मानसिक तनाव के चलते आवास में जहर खा लिया था।


परिवार वालों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान जसवीर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी पम्मी ने अवसाद में आकर दो मंजिला मकान की छत से नीचे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मानसिक रूप से कमजोर है मृतक का बेटा 

कासगंज से सिपाही के परिवार वाले भी कानपुर आ गए। उन्होंने बताया कि यशवीर का बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। उसके इलाज और भविष्य को लेकर पति- पत्नी के बीच विवाद होने की बात सामने आई है। इसी को लेकर यशवीर मानसिक तनाव में रहता था। पुलिस ने भी घटना की छानबीन शुरू की है। वहीं एसएसपी अनंत देव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और वहां मौजूद सीओ बाबूपुरवा मनोज कुमार गुप्ता से जानकारी की। पोस्टमार्टम के बाद सिपाही के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया,जहां अधिकारियों ने उसे अंतिम सलामी दी। बेटे की मौत से माता,पिता समेत अन्य स्वजनों का रो रोकर 

बुरा हाल था। पुलिस लाइन में अंतिम सलामी के बाद परिजन सिपाही के शव को कासगंज स्थित अपने गाँव लेकर चले गये,जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।