स्कूली बच्चों ने मनाया यीशू जन्मोत्सव

अयोध्या। मैथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज मेें पम्परागत ढंग से प्रभु ईशा मसीह का जन्मोत्सव विद्यालय की छात्राओं ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रूही पाल ने कहा कि प्रभु ईशा मसीह का पूरा जीवन मानवता की भलाई के लिए समर्पित था। ईशा मसीह लोगों की भलाई के लिए सलीब पर चढ़ गये परन्तु उन्होंने अपना मार्ग नहीं बदला।  कालेज की छात्राओं ने गीत संगीत के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये जो ईशा मसीह के जीवन पर आधरित था। मसीही गीत के अलावां चरनी में जन्मा ईश नाटिका प्रस्तुत की गयी। सीएनआई के नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में शिक्षिकाएं सालिनी जेम्स, अर्चना विल्सन, सुशीला पाण्डेय, मुस्तरी खातून, विभा चौधरी, पूनम सिंह, अर्पिता चरन, अंजनी जान, फरजाना बानो, इरम, अपेक्षा, मोनिका, इरम फातिमा आदि उपस्थित रहीं। 
इसी तरह कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया स  इस अवसर पर स्कूल प्रांगण को सुंदर बेल स्टार और क्रिसमस ट्री से सजाया गया । बच्चे प्रभु यीशु सांता क्लॉस सहित अन्य पात्रों के रंग बिरंगी पोशाकों को पहनकर माहौल मे खुशियां बिखेर रहे थे। स्कूल परिसर में रखा गया 5 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री आकर्षण का केंद्र रहाकार्यक्रम का शुभारंभ मेहविश रिजवी ने प्रभु युसू के बारे में तथा उनके कार्यों को विस्तार में प्रस्तुत किया । ग्रेट टू के बच्चों ने क्रिसमस क्यों मनाया जाता है पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस लघु नाटिका में इशिता आयुष रक्षिता दिव्या सिंह अभिषेक रमांस आदि ने भाग लिया । इसी क्रम में बच्चों ने हम चरवाहा हैं नाचे गाए झूम के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया । जिसमें आरोही,दिव्या सिंह ,नेति दुबे दिव्या पांडे ,दिव्यांश ने भाग लिया। कैंपस पर सांता क्लॉस ने सभी बच्चों को गिफ्ट और टॉफी देखकर खुशियां बांटी । अंत में अपने आशीर्वाद भाषण में निर्देशिका मधु त्रिपाठी जी ने सबको क्रिसमस तथा नए साल की ढेर सारी बधाइयां दी ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।