स्कूलों में मनाई गई क्रिसमस डे पार्टी


लखीमपुर-खीरी। अजमानी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ''क्रिसमस डे'' बडी धूम-धाम से मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल में ''क्रिसमस ट्री'' को रंग बिरंगी झालर विभिन्न प्रकार के खिलौने, टॉफी, बेल, स्टार आदि से सजाया गया। स्कूल के नन्हें-नन्हें बच्चे सेंटा क्लॉज की वेषभूशा पहन कर आये और जिसमें प्रेंसीडेंट-सी.ए. हरबंस सिंह अजमानी, प्रबन्ध निदेशिका-गुरजीत अजमानी तथा एडमिनिस्ट्रेटर-जितेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति मंे केक कटिंग बच्चों से करायी गई। सेंटा क्लॉज ने क्रिसमस के अवसर पर बच्चों को तोहफे बांटे जिनको पाकर वे बहुत खुश हुऐ और सभी बच्चोंने मेरी क्रिसमस मेरी क्रिसमस बोला। बच्चों ने जिंगल बेल-जिंगल बेल गाने पर डाँस के साथ-साथ खूब मस्ती की।