स्नान योग घाटों में सीढि़यां बनवाए जाने की मांग


डलमऊ,रायबरेली। डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने नमामि गंगे में चयनित तीर्थ नगरी डलमऊ गंगा तट में नमामि गंगे योजना के तहत महावीरन घाट से सड़क घाट तक बनाए गए सभी स्नान योग घाटों में सीढि़यां बनवाए जाने व महावीर घाट से तराई घाट तक एवं किला घाट तक नमामि गंगे योजना में शामिल कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जिसमें अवगत कराते हुए बताया कि डलमऊ नगर पंचायत जनपद रायबरेली गंगा किनारे बसा हुआ है यहां पर पर्यटन के दृष्टि से विभिन्न स्थान जैसे प्राचीन किलाए पक्का घाट एमहावीरन घाटए रानी का शिवाला घाट व अन्य प्राचीन धरोहर डलमऊ में स्थित हैं नगर पंचायत डलमऊ को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे योजना में शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत डलमऊ में नमामि गंगे योजना का निर्माण कार्य वीआईपी घाट से महावीरन घाट तक किया जा रहा है इन घाटों के बीच में पथवारी देवी मंदिर से महावीरन घाट तक कई कच्चे घाट स्नान के लिए  बने हुए हैं जिन पर प्रत्येक माह की पूर्णिमा और अमावस्या को कई जनपदों से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं परंतु नमामि गंगे के तहत बनाए गए पटवारी घाट से महावीरन घाट तक सीढि़यों का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है जिससे प्रत्येक माह लगने वाला पूर्णिमा व अमावस्या का मेला व विशाल कार्तिक पूर्णिमा मेले में लगभग 14 से 15 लाख आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है तथा इन घाटों पर दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने इन मुख्य समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करके सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे योजना के अंतर्गत महावीरन घाट से तराई घाट तक समस्त घाटों को एवं किला घाट को भी सम्मिलित करा कर नव निर्माण कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया ।