सोशल साइट पर अगर की खुराफात तो होगी कड़ी कार्रवाई 


शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक डॉण् एसण् चन्नप्पा द्वारा जनपदीय सोशल मीडिया सेल के अधिकारीध्कर्मचारियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से फैलने वाली अराजकता पर विशेष निगरानी रखकर अराजक तत्वों पर कार्यवाही करने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए है। व्हाट्सएप ग्रुपध् फेसबुकध् ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फैलने वाली भ्रामकध्समुदाय विशेष को इंगित कर की गई। फ़ेसबुक पोस्टोध्व्हाट्सएप ग्रुप आदि पर विशेष निगरानी करते हुए लोगो द्वारा की गई पोस्टोध्मैसेज को उन लोगो से संपर्क कर पोस्टोध्मैसेज को डिलीट करवाया गया। अवगत कराना है कि सोसल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी करते हुए सोसल मीडिया अधिकारीध्कर्मचारियों द्वारा भ्रामकध्अफवाहों को फैलाने वाले 02 व्यक्तियो निवासी चिन्नौर थाना सदर बाजार व निवासी बंथरा थाना तिलहर द्वारा समुदाय विशेष को इंगित करने वाला मैसेज अलग अलग ग्रुप में डाला गया। फोन से वार्ता कर उनको चेतावनी देते हुए डिलीट कराया गया। वही एसपी ने सख्त रूप अपनाते हुए कहा है कि अगर सोशल साइट पर किसी ने खुराफात करने का प्रयास भी किया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।