ठंड से किया जाये गोवंशों का बचावः डीएम


बांदा। जिलाधिकारी द्वारा सोमवार को तहसील पैलानी के सभागार में आयोजित मतदाता पुनरीक्षण की बैठक के उपरान्त ग्राम खप्टिहाकला तहसील पैलानी जिला बांदा स्थित पशु आश्रय केन्द्र का निरीक्षण उप जिलाधिकारी पैलानी के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान एन0जी0ओ0 संचालक अनिल शर्मा एवं पशु चिकित्साधिकारी पैलानी हरिश्चन्द्र वर्मा उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा पशुओं हेतु अतिरिक्त टीन शेड की व्यवस्था करने तथा पशुओं हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चारा खिलाने हेतु पशु आश्रय केन्द्र संचालक को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्साधिकारी पैलानी एवं संचालक को नियमित रूप से पशु आश्रय केन्द्र में रहने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पशुओं के आस-पास अलाव जलाने हेतु भी निर्देशित किया गया जिससे पशुओं का ठण्ड से बचाव किया जा सके। संचालक एवं पशु चिकित्साधिकारी पैलानी को पशु आश्रय केन्द्र में नियमित रूप से उपस्थित रहकर सत्त निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया जिससे इस प्रकार की पुनरावृत्ति दोबारा न हो सके।