उदघाटन मैच मे हंडौर ने खिताब किया अपने नाम, खेल से मजबूत होता है सौहार्द

प्रतापगढ़ जिला संवाददाता। खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन मैच मे हंडौर की टीम को विजेता का खिताब मिला। सगरा संुदरपुर मे सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में पं रामकृपाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सोल्लास सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी उर्फ बड़े ने कहा कि खेलों से आपसी सौहार्द, सामाजिकता एवं भाईचारे का विकास होता है। विद्यालय के प्रबंधक आदर्श मिश्र ने कहा कि युवाओ मे शारीरिक स्फूर्ति उनके मानसिक विकास मे सहायक हुआ करती है। कार्यक्रम के विशिष्टअतिथि प्रदेश यूथ क्लब के रंजय मिश्र ने कहा कि युवा ही देश और समाज का विकास कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ध्रुव नारायण मिश्र ने किया। इसका संचालन नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय युवा कोर चांदनी दुबे ने किया। पहले दिन कबड्डी प्रतियोगिता में हन्डौर और पतुलकी के बीच हुआ जिसमें हंडौर की टीम ने पतुलकी टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मौके पर राजा तिवारी, विकास पटवा, सौरभ शुक्ल, रूपेश सिंह आदि मौजूद रहे।