वैश्विक तापमान विषय पर सेमिनार

वैश्विक तापमान विषय पर सेमिनार
महासमुंद, 22 दिसंबर (आरएनएस)। शांत्रीबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय महासमुंद में वैश्विक तापमान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ सविता चंद्राकर एवं सहायक प्राध्यापक नारायण चक्रधारी की उपस्थिति में विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के आयोजन में अतिथियों ने बढ़ते तापमान पर अपने विचार रखे। प्राचार्य ने पृथ्वी के बढ़ते तापमान एवं उनसे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों के साथ विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने भी इस विषय पर अपनी बातें रखीं। जिसमें लोकेश अग्रवाल, डालेश्वर साहू, ताम्रध्वज, जनक, ओमेश्वरी, पूर्णिमा, सागर, पूजा शामिल थे। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक लोकेश साहूू, देवेंद्र चंद्रकार, निशिकांत खरात, किशोर कठार, सागर चंद्राकर, गायत्री चंद्राकर, दिव्या चंद्राकर, लीन चंद्राकर अदिति शर्मा, ज्योति साहू, आदि मौजूद रहे।