विदेश में बैठकर ठेकेदार की हत्या करवाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार।


शाहजहांपुर। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार राकेश यादव की हत्याकांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सदर बाजर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चिनौर के पास से अभयराज को गिरफ्तार कर लिया। एसपी डॉ. एस. चनप्पा ने बताया कि जब पुलिस अभयराज को गिरफ्तार करने गई तो उसने पुलिस टीम पर अपनी लाइसेंसी रायफल से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बच गई। पुलिस ने अभयराज के पास से एक पिस्टल व रायफल कारतूसों सहित भी बरामद की है। ज्ञात हो कि दो दिसम्बर को राजकीय ठेकेदार की दिनदहाड़े लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को भाड़े के शूटरों द्वारा अंजाम दिया गया था। दो दिसम्बर को लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार राकेश यादव की  दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी थी। इस दौरान उनका साथी भी गोली लगने से घायल हो गया था।पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुरानी रंजिश के करण हत्याकांड में भाड़े के शूटरों सहित पांच आरोपियों को पहले ही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से दूर था। हत्याकांड से दो दिन पहले ही अभयराज विदेश भाग गया था। पुलिस लगातार मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने मास्टरमाइंड अभयराज पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था।