विद्यालय द्वारा सड़क का अधिग्रहण करने को लेकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा 


 


मथुरा। गुरुवार को चौमुहां विकास खंड के गांव आझई में सैकड़ों ग्रामीणो ने गांव के बाहर स्थित भक्ति वेदांत गुरुकुल विद्यालय के गेट पर सड़क को काटे जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाइवे से आझई राल होते हुए गोवर्धन जाने वाली सड़क को काटकर विद्यालय प्रबंधन अपनी सीमा में मिलाकर वहां बाउंड्री करना चाहता है। जबकि यह पक्की सड़क सैकड़ों वर्ष पुरानी है। जो कई गांवों को हाइवे से जोड़ते हुए गोवर्धन निकलती है। इस मार्ग ब्रज चौरासी कोस यात्रा परिक्रमा करती है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार तहसील दिवस में भी की लेकिन विद्यालय प्रबंधन अधिकारियों से साठ गांठ कर इस सड़क को अपनी सीमा में मिलाकर वहां जबरन बाउंड्री करने पर आमादा है। ग्रामीणों का कहना था कि वह इस मार्ग को किसी कीमत में बंद नहीं होने देंगे चाहे इसके लिए उन्हें कितना ही बड़ा आंदोलन करना पड़े।