-धरने पर बैठे जल भराव से परेशान शक्ति नगर के निवासी।

जल भराव से परेशान शक्ति नगर निवासी बैठे धरने पर
मथुरा । (आरएनएस )महोली रोड स्थित वार्ड नम्बर 35 की शक्ति नगर कालोनी में पिछले एक दशक से सड़क टूटी हुई हैं पानी भरा हुआ है लोग गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर है। पार्षद कुसुमलता सिंह क्षेत्र में आती ही नहीँ वह अपनी नौकरी में मगन है। कॉलोनी वासी कई बार नगर निगम और पार्षद के पास शिकायत कर चुके हैं पर कोई समाधान आज तक नहीँ हुआ। लोगों का आक्रोश पार्षद प्रतिनिधि के प्रति भी बढ़ता जा रहा है। इन  शिकायतों को लेकर कॉलोनीवासी धरने पर बैठ गए हैं ।
आरोप है कि पार्षद प्रतिनिधि राजीव सिंह व्यक्तिगत कारणौ से जानबूझकर शक्ति नगर में काम नहीँ होने दे रहे। विकास कार्य भेदभाव पूर्ण तरीके से हो रहा है। साथ ही क्षेत्र की जनता को भ्रमित भी किया जा रहा है कि टेंडर हो गया है किन्तु निगम के अधिकारियों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि अभी तक शक्ति नगर की सड़क बनने के सम्बन्ध में कोई टेंडर नहीँ हुआ। इन  सब कारणौ से परेशान कॉलोनीवासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं किन्तु किसी भी जनप्रतिनिधि ने जाकर उनसे कोई सम्पर्क नहीँ किया है। उषा देवी का कहना है कि कीचड की वजह से घर के बाजर निकलना भी सम्भव नहीँ है।  मीना देवी ने कहा की पार्षद के पास क्षेत्र में आने का समय ही नहीं है वह एक निजी  विद्यालय  में अपनी नौकरी में व्यस्त हैं और जनता परेशान। राजेन्द्र प्रशाद गोस्वामी ने कहा कि आज तक नालियों का भी निर्माण नहीँ हुआ है सारा पानी सड़क पर ही भरा रहता है। कमल सिंह ने कहा कि कई बार धरना प्रदर्शन के वाद भी कोई समाधान नहीँ हुआ अतःपुनः धरने पर बैठना पड़ रहा है आवश्यकता हुई तो आमरण अनशन भी करेंगे। शरद गौतम ने कहा कि पार्षद बस अपनी गली के विकास तक सीमित है अतः शक्ति नगर नगर निवासी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।
नरेन्द्र शर्मा, बल्देव अग्रवाल, शिवचरन दास बाबा, योगेन्द्र सिंह, सुनील उपाध्याय, महेश गौतम, प्रेमसिंह यादव, सुरेन्द्र मोहन गुप्ता, कृष्ण कान्त शर्मा, सुरेश गौतम, राजीव माहेश्वरी, हाकिम सिंह चैधरी वेदप्रकाश तिवारी, अमर सिंह, संजय गौतम, वीकेश चैधरी, राकेश शर्मा, तेजराम शर्मा, जितेन्द्र सिंह आदि सभी कालोनीवासियों का इस धरने को समर्थन प्राप्त है।