गलत आख्या लगाकर उच्चाधिकारियों को  गुमराह करने का आरोप पीड़ित कुलदीप ने बिलग्राम तहसील दिवस में शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

गलत आख्या लगाकर उच्चाधिकारियों को  गुमराह करने का आरोपपीड़ित कुलदीप ने बिलग्राम तहसील दिवस में शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
बिलग्राम,हरदोई(आरएनएस )।बिलग्राम ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मुरौली ग्वाल  निवासी कुलदीप अग्निहोत्री उर्फ गोपी ने बताया कि  परिवार रजिस्टर में मेरे या मेरे घरवालों के बिना बताये मेरा रिंकू नाम दर्ज कर दिया गया, जिसे सही कराने के लिए वह साल भर से जिले से लेकर लखनऊ सीएम के जनता दरबार तक दौड़ चुका है लेकिन मेरे द्वारा दी गयी शिकायत घूम फिर कर खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी के पटल पर आने से उसे फर्जी तरीके से निपटाया जा रहा है।पीड़ित ने बताया कि पहले शिकायत करने पर मेरा नाम रिंकू की जगह रिंकी कर दिया गया। जिसके बाद मैने फिर शिकायत की तो मेरा नाम परिवार रजिस्टर में रिंकू उर्फ कुलदीप अग्निहोत्री कर दिया गया। जबकि मेरे गांव और घर में कहीं भी रिंकू नाम प्रयोग नहीं किया जाता है। घर वाले प्यार से मुझे गोपी कहकर बुलाते हैं। और मेरे आधार सहित तमाम डाक्यूमेंट में मेरा नाम कुलदीप अग्निहोत्री है। तमाम जरूरी कागजात देने के बावजूद भी सिक्रेट्री अंकिता अग्निहोत्री ने अभी तक रिंकू नाम नहीं हटाया। और जितनी भी शिकायतें की, उन शिकायतों पर फर्जी रिपोर्ट लगा कर उन्हें निस्तारित कर दिया गया। मंगलवार को तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया गया कि अभी हाल में एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा ने पहले जिलाधिकारी को दी गई शिकायत पर अख्या लगाते हुए कहा कि कुलदीप अग्निहोत्री का परिवार रजिस्टर में नाम संशोधित कर नकल जारी कर दी गयी है। लेकिन जब फोन पर इस बावत उनसे बात हुई तो उन्होंने ने माना कि मैने गलत आख्या लगाई है अभी तक परिवार रजिस्टर में नाम संशोधित नहीं किया गया है। इस से साफ जाहिर होता है कि बडे अधिकारियों के चक्कर लगाना मूर्खता ही है। कुछ करवाना है तो कर्मचारियों के ही हाथ पैर जोड़ लो वरना नीचे वाले साहब नाराज हुये तो जायज काम के लिए सालों दौडना पड़ सकता है।