ग्रामीण क्षेत्र के दबंग, अपराधिक प्रवृत्ति एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें- पुलिस अधीक्षक



हरदोई।(आरएनएस )तहसील बिलग्राम के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण पूरी निष्पक्षता के साथ निर्धारित समय में गुणवत्ता परक करायें और कोई भी शिकायत लम्बित न रखी जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पट्टे की भूमि, सरकारी भूमि एवं चाकरोड़ों पर कब्जे की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पट्टे, सरकारी भूमि तथा चकरोड़ों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों को चिहिन्त कर एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।
विद्युत विभाग की प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में श्री खरे ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाये और खराब तार एवं ट्रांस्फारमरों को समय पर बदलवायें और रोस्टर के अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाये। निराश्रित, वृद्वा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्र पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है उन्हें सही कराकर उन्हें पेंशन उपलब्ध करायें और नये पेंशनरों के फार्म भराकर सत्यापन के उपरान्त स्वीकृत हेतु शासन को पे्रषित करें। राशन वितरण की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त पात्र कार्ड धारकों को प्रत्येक माह समय से राशन उपलब्ध करायें और राशन वितरण में कोताही एवं लापरवाही करने वाले कोटेदारों का कोटा निलम्बित करते हुए सख्त कार्यवाही करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र के भूमि आदि विवादों की शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र की छोटी-मोटी शिकायतों का निस्तारण गांव में ही ग्राम प्रधान, सिके्रटरी एवं गणमान्य लोगों के बीच बैठकर आपसी सुलह-समझौते के आधार पर करायें। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये ग्रामीण क्षेत्र के दबंग, अपराधिक प्रवृत्ति एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें और किसी प्रकार की हरकत करने पर ऐसे लोगों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत, डीएफओ राकेश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिलग्राम रामविलास यादव, तहसीलदार बिलग्राम, नायाब तहसीलदार बिलग्राम नितिन राजपूत सहित अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें। इसके उपरान्त तहसील बिलग्राम प्रागंण में आहूत कृषि यंत्र मेले में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करायें।