इदलिब में सीरियाई सेना पर आतंकवादियों ने तीन हमले किये 0-रुस के रक्षा मंत्रालय ने किया दावा


मॉस्को,23 जनवरी । रुस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सीरिया के इदलिब प्रांत के डी-एस्केलेशन क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा सीरियाई सेना पर तीन हमले किये जिन्हें नाकाम कर दिया गया। इस दौरान आठ सीरियाई सैनिक और छह आतंकवादी मारे गये। मेजर जनरल यूरी बोरेनकोव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,  22 जनवरी को, तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी के आतंकवादी समूह ने इदलिब प्रांत में काम कर रहे सरकारी सैनिकों पर तीन हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि 30 आतंकवादियों ने सीरियाई सशस्त्र बल चौकी पर कब्जे का प्रयास किया। इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गये और सात अन्य घायल हो गये। इस संघर्ष में तीन सीरियाई अधिकारी मारे गये और आठ अन्य घायल हो गये।
एक अन्य हमले में, 10 आतंकवादियों ने मशीन गन से हमला किया जिसमें तीन सीरियाई अधिकारी मारे गये और आठ अन्य घायल हो गये। हमले को विफल कर दिया गया। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गये और पांच अन्य घायल हो गये। एक और हमले में, 20 आतंकवादियों ने अल-तख बस्ती में प्रवेश का प्रयास किया, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए। संघर्ष में दो सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अलेप्पो शहर में आतंकवादियों के हमले जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इन हमलों मे 12 नागरिक मारे गये और 20 अन्य घायल हुये है। पीडि़तों में महिलायें और बच्चे भी है।