जांच अधिकारी के पहुचने के बाद जिम्मेदारों में मचा हड़कंप।

 

 

सेवरही/कुशीनगर।(आरएनएस ) सेवरही विकास खण्ड के जगदीशपुर में मण्डलीय कन्सल्टेंट अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन केके मल्ल शौचालयों की जांच करने पहुंचे तो जिम्मेदारो में हड़कंप मच गया।

       जगदीशपुर निवासी ग्रामीण राजू यादव, ऋषिकेश कुशवाहा, राजेंद्र द्विवेदी आदि ने पूर्व में डीपीआरओ सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर  आरोप लगाया कि वर्ष 2013-14 मे जिन लाभार्थियों का शौचालय निर्माण कराया जा चुका है,  प्रधान ने उन्हीं लोगों के परिवार को पुन : शौचालय बनवा दिया है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके शौचालय के लिए खाते से धन निर्गत किया जा चुका है, लेकिन मौके पर शौचालय का अता-पता नहीं है। धांधली का आलम यह है कि कई लोगों को एक ही वित्तीय वर्ष में दो-दो बार शौचालय के लिए धन निर्गत किया जा चुका है। ग्रामीणों ने जांच कराकर विधिक कार्रवाई की मांग की, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई न होता देख शिकायतकर्ताओ ने मऊ के मुहम्मदाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर के माध्यम से पंचायतीराज मंत्री से जांच कराने की मांग की। पंचायतीराज मंत्री के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के मंडल गोरखपुर के कन्सल्टेंट केके मल्ल जगदीशपुर गाव में पहुचे और अभिलेखों व शिकायत के आधार पर स्थलीय सत्यापन कर रिपोर्ट शासन को देने की बात कही। उपनिदेशक पंचायती राज की जांच के बाद गाव में दूसरी बार जांच अधिकारी के पहुचने के बाद जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया।

----------------------------------