जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह के पिता बनेंगे बमन ईरानीबॉलिवुड में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए मशहूर ऐक्टर बमन ईरानी एक बार फिर एक दिलचस्प कैरक्टर में दिखाई देंगे। इस बार वह रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म जयेशभाई जोरदार में उनके पिता के किरदार में दिखाई देंगे। बमन का कहना है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट बिल्कुल अलग तरह की है और इसलिए उन्होंने इस रोल को करने का फैसला किया।
फिल्म के बारे में बात करते हुए बमन ने कहा, जयेशभाई जोरदार की स्क्रिप्ट बिल्कुल अलग है और एक बेहतरीन कहानी बताती है। मैंने सिर्फ फिल्म के राइटर और डायरेक्टर दिव्यांग को देखा है जो बेहद टैलंटेड हैं। उनके जैसा टैलंट कई सालों में एक बार आता है। उन्होंने बिल्कुल अलग कहानी लिखी है जो मजेदार तरीके से एक पावरफुल मेसेज देती है।
बता दें कि जयेशभाई जोरदार की कहानी एक गुजराती व्यक्ति की है जिसका रोल रणवीर सिंह निभाएंगे। 83 के बाद एक बार फिर बमन रणवीर के साथ काम कर रहे हैं। रणवीर के बारे में उन्होंने कहा, रणवीर के साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। वह पावरहाउस परफॉर्मर हैं जो अपने हर सीन में पूरी मेहनत करते हैं। एक कलाकार के तौर पर ऐसे लोगों के साथ काम करने में मजा आता है। मैं उनके पिता का किरदार निभा रहा हूं और यह एक दिलचस्प रिश्ता है जिसके बारे में लोगों को फिल्म देखने के बाद पता चलेगा
जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह के पिता बनेंगे बमन ईरानी